Monday, July 2, 2007

धर्म संकट !!

सबसे पहले इस ब्लोग पे मुझे आमन्त्रित करने का शुक्रिया । मैं इस ब्लोग का सदस्य बन कर खुश हूँ । Thanks Ruchi for introducing me around here and others for warm welcome.
इससे पहले मैं कुछ और लिखूं आप्सबों को मुझे एक धर्म संकट से निकालना होगा. रुची और अन्कीत भैया ने मुझे बताया था कि ब्लोग पे रांची और जमशेदपुर के बीच एक दुसरे को बेहतर साबीत करने कि होड़ चल रही है । एक तरफ भैया ने कहा कि तुम तो जमशेदपुर कि team में होगे तो दुसरी तरफ रुची ने कहा कि अगर तुमने जमशेदपुर का साथ दिया तो सोच लेना । तो अब आप सभी ही बतायें कि मैं किस team को join करूं?

1 comment:

Nidhi said...

jiju once a jamshedpuria, always a jamshedpuria.so u have to vote for jsr.